यूपी के आजमगढ़ में फरार 24 अपराधियों पर इनाम घोषित, फूलपुर, सरायमीर, मेंहनगर, अतरौलिया, निजामाबाद, जीयनपुर, अहरौला, सहित कई थाने के हैं अभियुक्त
आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना फूलपुर, सरायमीर, मेंहनगर, अतरौलिया, निजामाबाद, जीयनपुर, अहरौला, गम्भीरपुर, कोतवाली, रानी की सराय, देवगांव व कंधरापुर पर गैंगेस्टर एक्ट के अभियोगों में वांछित/फरार 24 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 03 अभियुक्तों पर 25-25 हजार, 02 अभियुक्तों पर 20-20 हजार, 05 अभियुक्तों पर 15-15 हजार व 14 अभियुक्तों पर 10-10 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
जिनका विवरण निम्नवत है-
25-25 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्तों का विवरण
थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 152/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त 1. प्रदीप पुत्र राममूरत निवासी सैदमुइयापुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, 2. प्रिन्स कुमार पुत्र रामअजोर निवासी वार्सेपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ के विरुद्ध कुल दो दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। नकबजनी, चोरी, हत्या का प्रयास जैसे जघन्य अपराध करता है।
थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 436/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त तवरेज पुत्र हाफिज उर्फ जहुर निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध 02 दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ गोवध, लूट, हत्या का प्रयास, दुष्कर्म, मारपीट व अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
20-20 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्तों का विवरण
थाना फूलुपर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 428/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त अनिश पुत्र रोजन अली निवासी नौहारा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़* के विरुद्ध गोवध के आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 97/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त नीरज पुत्र चन्द्रबली निवासी सिसवा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़* के विरुद्ध अप्राकृतिक दुष्कर्म के मुकदमें दर्ज हैं।
15-15 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्तों का विवरण-
थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 84/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्तों 1-ऐनुल उर्फ करिया पुत्र नगीना निवासी पकड़ियापुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 2- सचिन कुमार पुत्र रामसरोज निवासी भवानीपुर इटायल, थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़* के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ गोवध, अवैध शराब तस्करी, छेड़खानी व अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 152/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त अलीशेर पुत्र जब्बाद निवासी नसीरपुर, थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ अपहरण, चोरी, बलवा आदि जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 804/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त प्रवीण सिंह उर्फ कतवारू पुत्र रामनयन सिंह निवासी अमुवारी नारायनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ लूट व चोरी जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 37/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त दिलशाद उर्फ दिलशान पुत्र सगीर उर्फ बादशाह निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला जनपद आजमगढ़* के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ गोवध, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी आदि जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
10-10 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्तों का विवरण-
थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 37/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त अनीस पुत्र मल्हू निवासी बहरौली थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ गोवध व हत्या का प्रयास जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 121/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त 1. रामदीन यादव पुत्र उर्फ चर्चिल यादव पुत्र रामतीरथ यादव निवासी कोहढ़ा, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर, 2. रितिक उर्फ चन्द्रशेखर पुत्र दीनानाथ निवासी सद्दोपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर, 3. दीपक यादव पुत्र राज बहादुर यादव निवासी कोहढ़ा, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर* के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ गोवध, हत्या, मादक पदार्थ जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 221/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त 1. अमित यादव पुत्र भोला यादव निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, 2. आकाश गोड़ पुत्र अशोक गोड़ निवासी जयरामपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़* के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ हत्या का प्रयास, अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 19/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त 1. अक्षय लाल यादव उर्फ अच्छे लाल पुत्र श्याम बिहारी यादव निवासी डूमरी मठिया, थाना लार जनपद देवरिया, 2. अजय पथरकट उर्फ अजय शिल्पकार पुत्र सुभाष उर्फ सुबाष निवासी कोठवा/कोटवा जलालपुर, थाना अहरौला आजमगढ़* के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ गोवध, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 35/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त 1. राहुल यादव पुत्र उदयभान यादव निवासी करमुल्लापुर थाना जयपुर जनपद अम्बेडकरनगर* के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ डकैती, हत्या का प्रयास, अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 112/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त राकेश उर्फ सोनू यादव पुत्र मुंशी यादव निवासी सलारपुर थाना सिधारी आजमगढ़* के विरुद्ध एक दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ डकैती, मादक पदार्थ, हत्या का प्रयास, अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 01/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त रियाजुद्दीन पुत्र फिरोज निवासी बसही अकबालपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़* के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ गोवध, चोरी व अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 702/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त आसिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद मुख्तार निवासी कुरैशनगर रामबाग थाना कोतवाली शहर जनपद मिर्जापुर* के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ धोखाधड़ी भारतीय बेतार तार यांत्रिक से सम्बन्धी जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 622/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त मो0 आमिर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी हुशामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़* के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ डकैती व अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 26/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें *अभियुक्त शहजाद पुत्र स्व0 हकीमुद्दीन निवासी लमहन थाना महराजगंज जनपद जौनपुर* के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ गोवध व वाहन चोरी करने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।