जिला कांग्रेस कमेटी ने 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में मनाया, उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा, देश की आजादी की लड़ाई का आज सबसे महत्वपूर्ण दिन
आजमगढ़ । भारतीय जन जागरण की दिशा में ऐतिहासिक भूमिका अदा करने वाले अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों और सेनानियों को देश नमन कर रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय से गांधी जी की प्रतिमा तक मार्च निकाला गया महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा देश की आजादी की लड़ाई का आज सबसे महत्वपूर्ण दिन है आज ही के दिन महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी वहीं पर पीसीसी सदस्य मुन्नू यादव ने कहा की करो या मरो नारे के साथ आज के दिन से शुरू किया गया अभियान देश को आजादी के रास्ते पर ले जाकर खड़ा किया महासचिव अजीत राय ने कहा ने कहां की इसी आंदोलन में आरएसएस ने शर्मनाक भूमिका निभाते हुए अंग्रेजों का साथ दिया था। उन्होंने भारतीयों से आंदोलन में शामिल न होने और अंग्रेज सरकार से इसे कुचल देने की अपील की थी। पीसीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह ने कहा देश की आजादी में योगदान देने वाले अमर शहीदों को आज पूरा देश नमन कर रहा है गोष्टी को मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रमेश राजभर अंसार अहमद जगदंबिका चतुर्वेदी मुन्नू मौर्या, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम उपाध्याय, देवमुनी राजभर , मो आमिर आदि ने सम्बोधित किया। गोष्टी कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशल सिंह मुन्ना रविकांत त्रिपाठी अशोक वर्मा शैलेंद्र सिंह रामप्यारे यादव राजदेव कनौजिया नवनीत राय मनराज यादव राजू मिश्रा श्याम सिंह नीरज यादव जितेंद्र कुमार शंभू नाथ शास्त्री आदित्य सिंह, तुषार सिंह ओम प्रकाश सरोज तुषार सिंह मोहम्मद सनी आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेलाल अहमद एवम् संचालन तेज बहादुर यादव ने किया ।