(महराजगंज) आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र की एक घटना ने क्षेत्र के लोगों को गहरे विचारों में डाल दिया है, एक चोरी के आरोपी पर पीड़ित ने दावा किया है, कि उसने उसे धमकाया और मुकदमें को वापस लेने के लिए नाजायज दबाव डाल रहा है | मामला महराजगंज थाने क्षेत्र के जुदाखुर्द ग्राम सभा का है, जहाँ पीड़ित सलमान ने यह आरोप लगाया कि उसकी पानी की मोटर को आरोपी रामायन यादव, करन यादव, अनुराग विश्वकर्मा व मुख्य आरोपी अंशुमान ने चुरा लिया, और ज़ब अनुराग के दुकान पर उक्त मोटर को देखा और पुलिस को सूचित किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त चार आरोपिओं में से तीन आरोपिओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया । परन्तु मुख्य आरोपी अंशुमान फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में स्थानीय पुलिस जुटी हुई है, इसी बीच फरार आरोपी पर पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी अंशुमान पीड़ित को मुक़दमा वापस लेने के लिए धमका रहा है, और बात न मानने पर क्षेत्र के लोगों से नाजायज दबाव बना रहा है, और मारने की धमकी भी दे रहा है । पीड़ित ने पुलिस से फरार चल रहे आरोपी पर विधिक कार्यवाही की मांग की है, ताकि उसकी जानमाल की रक्षा हो सके ।