(मुबारकपुर) आज़मगढ़ । भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शिबली नेशनल नर्सरी स्कूल अमिलो में शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत 22 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रत्येक दिन एक विशिष्ट गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें टी एल एम डे, मैथ एक्टिविटी डे, स्पोर्ट्स डे, कल्चरल डे, Skilling and Digital initiatives Eco Clubs for Mission Life, कम्युनिटी इन्वोलमेंट इस प्रकार से सभी बच्चों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी कार्यक्रम में बढ़ चढ़‌कर भाग लिया, व उत्साहित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या फातमा ज़हरा ने बताया कि शिबली नेशनल नर्सरी स्कूल अमिलो राष्ट्रीय शिक्षा नीति  NEP 5+3+3+4 के अनुसार संचालित हो रहा है। इस अवसर पर नूरी फातमा, रज़िया शमीम, आलोक कुमार वर्मा, आबिद फहीम, अकील अहमद,मोहम्मद हफीज़, फखरूद्दीन, ज़ाहिद जमाल, आसिफ रज़ा, मोहम्मद अकमल, ताहिर महमूद और महमूद अहमद आदि मौजूद थे।