Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आजमगढ़ । भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांश राय के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगर में बाइक रैली निकाली गई । जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया । यह बाइक रैली पॉलिटेक्निक से निकलकर हर्रा की चुंगी, पहाड़पुर, तकिया, चौक होते हुए कुंवर सिंह उद्यान में शहीद स्मारक पर आकर समाप्त हुई । देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए सभी से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की गई । इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीवंश मिश्रा , बृजेश यादव, मृगांक शेखर सिन्हा, आकाश गुप्ता, मिथिलेश चौरसिया, ऋतविक जायसवाल, गोविंद दुबे सहीत काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । तिरंगा यात्रा के प्रभारी बृजेश यादव ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य अमर शहीदों के बलिदानों को याद करना, और युवाओं को इस बात के लिए प्रेरित करना है, कि शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए देश की हर व्यक्ति को न्याय और समानता का अधिकार मिले, हर व्यक्ति शिक्षित और दृढ़ संकल्प होकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें । हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत नगर मंडल में रैदोपुर स्थिति राष्ट्र पिता गांधी की प्रतिमा की सफाई किया गया । इस अवसर पर मृगांक शेखर सिन्हा, पूनम सिंह, विवेक निषाद, दीनू जायसवाल, धर्मवीर चौहान, संतोष चौहान, शेखर लाल श्रीवास्तव, अवनीश चतुर्वेदी, योगेन्द्र यादव, मुन्सी निषाद, गोलू गुप्ता, सुरज सोनकर, पवन देव त्रिपाठी, दीपक राय, शेखर चौधरी, राजेश साहनी मौजूद रहे।