Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
(रौनापार) आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदर प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में मंगलवार को देर शाम अपना दल एस की नेता मालती सिंह के आवास पर चौपाल का आयोजन किया गया था। चौपाल में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी का अपना दल एस की नेता मालती सिंह ने फूल माल देकर सम्मान किया। मालती सिंह ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। आने वाली 25 मई को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की। वहीं पर चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने कहा कि मैंने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में आजमगढ़ में काफी विकास किया। आजमगढ़ में जो भी विकास हुआ है वह भाजपा की सरकार में हुआ है। देश की जनता तीसरी बार पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। पूर्व विधायक वंदना सिंह, अरविंद जायसवाल, मनीष मिश्रा, राजबहादुर सिंह, शिवकुमार मौर्य, रामजनम विश्वकर्मा, एजाज अहमद, विनोद साहनी, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं पर राकेश कुमार सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ वह अन्य लोगों का माला पहनकर स्वागत किया।