AZAMGARH: श्री श्री 108 उमाशंकर जी महाराज ने आजमगढ़ सदर लोकसभा से किया नामंकन, चुनाव जितने के बाद 400 रूपए में दिलाएंगे गैस सिलेंडर
आजमगढ़ । आजमगढ़ सदर लोकसभा से श्री श्री 108 उमाशंकर जी महाराज ने सोमवार को अपने तमाम समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज नें मीडिया से
बातचीत करते हुए कहा कि बाहरी प्रत्याशी बाहरी जिलों से आते हैं, और चुनाव जीत कर वापस चले जाते हैं, जनता की समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिये कोई जनता के बीच में नहीं रहता है, और चुनाव बाद जनता अपने को ठगा महसूस करती है। स्वास्थ्य, शिक्षा और महंगाई जनता के प्रमुख मुद्दे हैं। उन्होंने कहा मुझे इस चुनाव में आजमगढ़ की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, यदि मैं लोकसभा चुनाव जीत कर संसद में पहुंचता हूं तो आजमगढ़ की जनता की आवाज संसद में बुलंद करूंगा, उन्होंने आजमगढ़ की जनता से अपील किया कि अबकी बार बाहरी प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखाये। श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज ने कहा कि मैं चुनाव जीतने के बाद 400 रूपए में गैससिलेंडर, 300 रूपए में यूरिया और 1000 रूपए में डाइ खाद के साथ तमाम सामान सस्ता कराने का कार्य करूंगा ।