ओडिशा । पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने टिकट वापस दिया है, मोहंती ने कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को चिट्ठी लिख कर भेजी है, मोहंती के अनुसार चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी की तरफ से मिलने वाली राशि नही  मिलने के बाद फैसला लिया है, पुरी सीट पर सुचिता मोहंती का मुकाबला भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से होना था, पुरी सीट पर वोटिंग छठे चरण में यानी 25 मई को होने वाली है, इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख 6 मई है, बीजेपी के अरूप पटनायक और बीजेपी के संबित पात्रा ने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है, मोहंती का नामांकन अभी बाकी था, ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, केसी वेणुगोपाल को लिखी चिट्ठी में सुचारिता ने फंड नहीं मिलने की अपनी परेशानी को बताया है, कहा कि पार्टी ने मुझे फंड देने से इनकार कर दिया है, मोहंती ने कहा, मैं एक सैलरी पाने वाली पत्रकार थी, जिसने 10 साल पहले ही राजनीति में कदम रखा है, मैंने अपने चुनावी अभियान को सपोर्ट करने के लिए पब्लिक डोनेशन कैंपेन भी चलाया, लेकिन अब तक इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली है ।