AZAMGARH NEWS: प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने निजामाबाद में कहा, प्रदेश में चार बार बनी सरकार, पांचवीं बार भी हम जीतेंगे सभी सीटें
(निजामाबाद) आजमगढ़ । निजामाबाद बाजार में भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार चार बार एनडीए के घटक दलों के साथ भाजपा ने
सरकार बनाई और पांचवी बार भी प्रदेश की जनता पूरे प्रदेश में जीत दिलाने का कार्य करेगी । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछली बार हम 16 सीट प्रदेश की हार गए थे, लेकिन बिना भेदभाव के आजमगढ़ व लालगंज सहित सभी जगह विकास करने का
कार्य किया । उन्होंने कहा कि सरकार की योजना को सभी वर्गों के पास पहुंचने का कार्य किया । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की सरकार लगातार काम कर रही है । कहा कि हमारा परिवार काफी तेजी से बढ़ रहा है, और हम दिन प्रतिदिन मजबूत होते जा रहे हैं । कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने धार्मिक आधार पर मुसलमान को आरक्षण देने का कार्य किया, यह ठीक नहीं है । हम सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं, और जिसका जितना हिस्सेदारी है उसको उतना आरक्षण भी देने का कार्य कर रहे हैं । कुछ लोग बरगलाने का कार्य कर रहे हैं । लेकिन हमारी सरकार आरक्षण देने का कार्य कर रही है । धार्मिक आधार पर विपक्ष के लोग तनाव पैदा करने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार 140 करोड़ लोगों के लिए कार्य कर रही है । कार्यक्रम को मंत्री दारा चौहान के साथ ही साथ आजमगढ़ के सदर के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया ।