आजमगढ़ में पर्चा दाखिल करने के बाद बोले धर्मेंद्र यादव, कहा नेताजी ने आजमगढ़ को खून पसीने से सींचा, इसलिए आजमगढ़ की सभी 10 सीटें हैं हमारे पास

आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी के सदर व लालगंज दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूरे विधि विधान से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने पूजा अर्चना किया, इसके बाद धर्मेंद्र यादव की बहन अंजली यादव ने तिलक लगाकर आरती उतार कर धर्मेंद्र यादव की जीत की प्रार्थना की । तत्पश्चात वो नामांकन करने पहुंचे, इस दौरान उनके साथ एमएलसी गुड्डू जमाली साहब वरिष्ठ सपा नेता बलराम यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक संग्राम यादव, विधायक नफीस अहमद, विधायक बेचई सरोज, लालगंज से सपा प्रत्याशी दरोगा सरोज, विधायक कमलाकांत राजभर, हवलदार यादव  समेत तमाम वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। मीडिया से बातचीत करते उन्होंने नेताजी को नमन करते हुए कहा की नेता जी ने आजमगढ़ की धरती को अपने खून पसीने से सींचा है जिसका परिणाम है कि आज यहाँ से सपा के 10  विधायक हैं। दरोगा सरोज जी को लालगंज की जनता सांसद भेजने का मन बना चुकी है आजमगढ़ के जनता को विश्वास दिलाता हूं कि आजमगढ़ की जनता की आवाज बनूँगा, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा
शोषितों वंचितों  की आवाज को सदन में उठाऊंगा भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ पर उन्होंने कहा की पत्रकार साथियों को आज उनकी एफिडेविट जरूर चेक करना चाहिए की जो बयान उन्होंने हिंदू धर्म गुरु रामभद्राचार्य जी के सामने दिया था वह बयान सही है ? या एफिडेविट में आज अपने वैवाहिक की स्थिति के बारे में जो लिखा है वो सही है? कोरोना वैक्सिन पर जब अखिलेश यादव जी ने  अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए सवाल खड़ा किया था तभी भाजपाई उनके ऊपर तमाम आरोप लगाए थे और आज उनकी बात सच साबित हो गई आज कंपनी ने भी माना है उसकी वैक्सीन से खून के थक्के बन सकते हैं और हार्ट और ब्रेन अटैक हो सकता है और जिस तरह जवान और बच्चे तक हार्ट अटैक के शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं ये बहुत ही चिंता का विषय है  भाजपा ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा ले लिया और आनन-फानन में पूरे देश की जनता की जान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया आज सबसे बड़ा सवाल खड़ा है, देश के संविधान और लोकतंत्र पर और हमारा संविधान ही हमें हमारा हक और हकूक दिलाता है भाजपा आज भाजपा की सरकार संविधान पर सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है। जनता आज महंगाई बेरोजगारी के साथ-साथ पेपर लीक अग्नि वीर जैसी तमाम दुश्वारियां को झेल रही है और मोदी सत्ता को उखाड़ने का मन बना चुकी है और इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत से पूरे देश में जन समर्थन मिल रहा है और अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनने जा रही है ।