रिपोर्ट, पंकज पांडे (फरिहा) आजमगढ । तहबरपुुुुर थाना क्षेत्र भूईधरपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाने बजाने की फरमाइश को लेकर विवाद इतना बढ़ गया, कि मारपीट की नबत आ गई, और देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे, जिसमें बारात पक्ष की एक व्यक्ति मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं, वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे सचालक के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तलाश चल रही है, बता दें कि तहबरपुर बाजार में शुक्रवार की देर रात डीजे संचालकों व बरातियों में पसंदीदा गाना बजाने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई, बारात रानी की सराय थाने के सोनवारा गांव से तहबरपुर थाने के भुईधरपुर दलित बस्ती में आयी थी, विनोद के लड़की की शादी थी, विनोद पीएसी में खाना बनाता है, बारात में डीजे पर  पसंदीदा गाना बजाने को ले कर कुछ बरातियों का डीजे वालो से विवाद हो गया, और आपस में भिड़ गए, बराती व घराती पक्ष के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ, इसके बाद डीजे संचालक अपना डीजे वाहन लेकर मौके से भाग निकले, ताकि विवाद और न बढ़ने पाए, डीजे वाले तहबरपुर बाजार में पहुंच कर अपना गाड़ी रोक दिया, इसी बीच दो से तीन बाइक सवार छह बराती भी लाठी डंडे के साथ पीछा करते हुए पहुंच गए, और डीजे वालों पर हमला बोल दिया, दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें बराती प्रदीप (28) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दिवस (21) व प्रमोद (20) घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही तहबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी, साथ ही एएसपी ग्रामीण व सीओ मौके पर पहुंच गए, घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।