Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
(फरिहा) आजमगढ । गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में शनिवार की रात्रि में चोरों ने पांच घरों में चोरियों को अंजाम दिया, इस दौरान ग्रामीणों ने एक चोर पकड़ लिया, जबकि एक चोर मौका पाकर फरार हो गया, पकड़े गए चोर की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की, तो उसने अपने फरार साथी का नाम बताया, इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया, सूचना पाकर थानाध्यक्ष गंभीरपुर मौके पर पहुंचे, और घटना का जायजा लिया। बता दें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के पास ही खेत में सहाबल यादव पुत्र लल्लू यादव घर बनाकर रहते हैं, तथा एक निर्माणाधीन मन्दिर बनाकर उसमें पूजापाठ करते हैं। शुक्रवार की शाम सहाबल खाना खाकर घर के बाहर सो गए, और उनकी 16 वर्षीया बेटी खुशबू घर के अंदर दरवाजा बंद करके सोने चली गई । शनिवार की रात लगभग एक बजे अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से ईंट की दीवाल को तोड़कर (नकब लगाकर) सहाबल के घर से 15 हज़ार नकद, एक सोने का कान का बाला, एक सोने की चेन लेकर फरार हो गए, सुबह जानकारी हुई तो लोग इधर-उधर देखने लगे, तो सहाबल के घर से 200 मीटर दूर पर उनके ट्यूबवेल के पास बैग कपड़ा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, गैस का पासबुक आदि सामान चोरों द्वारा फेंका गया था ।
घटना की सूचना पर पास पड़ोस के लोग आ गए, और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुँची । तत्पश्चात थानाध्यक्ष गंभीरपुर गांव पहुंचे, घटना की जानकारी ली, सहाबल ने अज्ञात के खिलाफ गम्भीर पुर थाना में तहरीर दिया । वहीं फैजुल्लापुर गांव में मिस्त्री पत्नी सागर के घर के बाउंड्री के अंदर लगा टिल्लू पंप अज्ञात चोर चुरा ले गए, लालमणि चौरसिया के ट्यूबवेल के बाहर साइकिल चोरों ने चुरा लिया, गांव में ही पानी टंकी बना रहे मजदूर के कमरे का ताला तोड़कर उनके जेब से 1000 रूपए व पेंट लेकर फरार हो गए, वही श्री लाल पुत्र राम शुभम पर घर के मड़ई में चौकी पर सोए थे, चौकी के नीचे दो बोरा सरसों रखी थी, एक बोरा सरसों उठा ले गए, दूसरी ले जा रहे थे, कि गुटुर पुत्र अलाउद्दीन निवासी फैजुल्लापुर थाना गंभीरपुर पकड़ा गया, इसके बाद चोर की जमकर धुनाई की तो उसने चोरी की घटना को कबूल किया, और दूसरे साथी का नाम सब्बू पुत्र कट्टर ग्राम फजुल्लापुर थाना गंभीरपुर बताया।