आजमगढ़ । पुलिस ने गुम हुए कुल 101 एण्ड्रायड मोबाइल बरामद किया है, फोन कि कीमत लगभग 16 लाख रूपया बताई जा रही है । बता दें कि वर्ष 2024 में अब तक कुल 261 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सूपुर्द किए जा चुके हैं । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।
आजमगढ़ पुलिस द्वारा माह फरवरी व मार्च 2024 में कुल 160 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 25 लाख रुपये) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सूपुर्द किये जा चुके है। जिसके क्रम में माह अप्रैल 2024 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में गुम हुए कुल 101 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 16 लाख रूपया) को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं । रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन प्रत्येक को स्वामियों को सुपुर्द किया गया। इस तरह विगत 03 माह में कुल 261 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 41 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.