AZAMGARH NEWS: दत्तात्रेय मन्दिर के पुजारी पर हमले से नाराज़ कांग्रेसियों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील में नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार सरोज को, कांग्रेस पार्टी के मिर्जापुर ब्लाक अध्यक्ष रबी शंकर पांडेय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने दत्तात्रेय मन्दिर के पुजारी रवी बाबा महाराज को दबंगो द्वारा मारपीट घायल कर और बम से उड़ाने कि धमकी देने बाबत ज्ञापन दिया । ज्ञापन में कहा गया कि अबतक पुलिस द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही ना करने से दबंगो का मनोबल बढ़ा हुआ है, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कि जाए, कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि निजामाबाद क्षेत्र के दत्तात्रेय मन्दिर कि एतिहासिक मन्दिर है, जो काफ़ी प्राचीन है, पूरे क्षेत्र में लोग मन्दिर पर आकर पूजा करते हैं, देश के कोने कोने से लोग आकर पूजा पाठ करते हैं, लेकिन दबंगो ने मन्दिर पर आकर मांस मदिरा का सेवन करना और मना करने पर पुजारी को मारना पीटना और धमकी देना बहुत ही निंदनीय कार्य है । इस प्रकरण कि जॉच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कि मांग की । इस अवसर पर रवी शंकर पांडेय, प्रमोद कुमार पांडेय, आंसू राय, अबु फैज अहमद, हवलु यादव आदि लोग उपस्थित थे ।