AZAMGARH NEWS: इब्राहिमपुर गांव में छत के रास्ते घुसे चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, पीड़ित नें अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर
(फरिहा) आजमगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में मंगलवार की बीती रात प्रभु दयाल पुत्र बनवारी के घर में छत के रास्ते घुसे अज्ञात चोरों ने घर में रखें गहने, नगदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए । सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में मंगलवार की रात्रि प्रभु दयाल पुत्र बनवारी के घर चोरों ने चोरी का अंजाम दिया । प्रभु दयाल ने बताया कि गर्मी के कारण परिवार के लोग बाहर से ताला लगाकर बाहर सोए हुए थे, रात में लगभग 1 बजे दीवाल के सहारे छत पर चढ़कर सीढी के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने 30000 रूपए नगद, एक गले का हार, कान का झुमका, हाथफूल, एक सोने की लॉकेट, एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, दो चैन, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान का झाला, आदि उठा ले गए । घर में रखा बड़ा बक्से को दुपट्टे के सहारे सीढी से नीचे उतार कर सिवान में ले जाकर ताला तोड़कर उसमें रखा सारा सामान उठा ले गए। परिजन सुबह सोकर जागे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई तो आवाक रह गए । पीड़ित द्वारा चोरी की घटना की सूचना थाना गंभीरपुर कै दिया । सूचना पहुंची गंभीरपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई । प्रभु दयाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।