Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
(फरिहा) आजमगढ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत कोटिया जहांगीरपुर निवासी रामबदन यादव पुत्र मुन्नू यादव के घर बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर 35000 रूपए नगद और लगभग डेढ़ लाख रुपए के सोने और चांदी के गहने चोर उठा ले गए ।
जानकारी के मुताबिक कोटिया जहांगीरपुर निवासी राम बदन यादव पुत्र मुन्नू यादव के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने मौका देखकर निर्माणाधीन मकान जिसमें पूरा परिवार रहता है, घुसकर गोदरेज की अलमारी तोड़कर 35000 रुपए नगद और डेढ़ लाख रुपए के गहने पर हाथ साफ कर दिया । पीड़ित परिवार को जानकारी सुबह उठने के बाद हुई । यही नहीं इसी गांव के रहने वाले दिनेश, रमेश पुत्र चंद्रधारी के मकान से भी 25000 नगद और लगभग 50000 रूपए का गहना भी चोरी कर लिये जाने की जानकारी होते ही मौके पर एसओ निजामाबाद सच्चिदानंद यादव मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर काफी जांच पड़ताल किया था, लेकिन फिर से हाथ खाली रहा, वहीं क्षेत्र में इस समय चोरियों की बाढ़ से आ गई है, बीते दो दिनों के अंदर चार चोरियां चौकी क्षेत्र में हो चुकी है, जिससे क्षेत्र के लोगो में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है ।