AZAMGARH NEWS: नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म, मानसिक तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग है पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार
(अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के जोलहा टोला निवासी सूफिया खातून ने आरोप लगाया कि मेरी 11 वर्कीष की पुत्री बुसरा खातून जो मानसिक तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग है, वह नगर के पूरब पोखरा स्थित अपने नानी के घर थी । बगल के ही रहने वाले शकील उर्फ गोरख पुत्र अब्दुल करीम ने उसे बहला फुसला कर दोपहर में अपने घर के अंदर ले गया, और उसे मोबाईल से अश्लील वीडियो दिखाने लगा, और उसके साथ जोर जबरदस्ती से बलात्कार किया । मासूम उसके चंगुल से किसी तरह खुद को छुड़ाते हुए रोते बिलखते हुए घर पहुंची, और अपनी मां को घटना की पूरी बात बताई,