आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत दीदारगंज थाना परिसर में न्याय की आस लेकर घूम रहा पीड़ित परिवार कहा साहब कब होगी दबंद चोरों पर कार्यवायी वहीं दीदारगंज थाना क्षेत्र के असई मोलनापुर निवाशी कृपाशंकर राय ने स्थानीय पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया की मैं रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहता हुआ। मेरे घर में सिर्फ मेरी पत्नी व बूढ़ी मां रहती है ।पिछले माह 29 जुलाई कि रात मेरे गांव के ही रहने वाले भोला,गुड्डू पुत्र गण राम अवतार राय,शिवम पुत्र भोला राय,प्रशांत राय पुत्र धनंजय आदि द्वारा मेरे घर में घुस कर मेरा कीमती जेवरात व नगदी उठा ले गए। जिन सभी लोगों को लाइट के उजाले में मेरी पत्नी नीलम ने देखा पहचाना तो सोर गुल मचाया और जिस घटना की शिकायत डायल 112 व दीदारगंज थाने पर की तो  पुलिस व फोरेंसिक जांच, डॉग स्क्वायड टीम मेरे घर पहुंच कर मौके का मुआयना किया और मुझसे लिखित तहरीर लेकर उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया पर कोई कार्रवाई न की गई तो  हमने प्रकरण की शिकायत 1अगस्त2024 को आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक से की तब जाकर स्थानीय पुलिस ने सभी मुलजिमों को उठा कर थाने लाई। पर अभी तक न मेरा चोरी हुआ समान वापस कराई और नही ही अब तक किसी मुलजिम को जेल भेजा पता नही जो दीदारगंज थानेदार पर कुछ गंभीर सवाल खड़ा हो रहा है।वही जब पिडीत जब सिओ फुलपूर से मिले तो सि ओ ने जल्दी ही कार्यवाही करने की बात कही